झारखंड

औद्योगिक विकास और निवेश की सम्भावनाओं के तलाशने निकले हेमन्त सोरेन की नेतृत्व वाली टीम पहुंचे रांची, दी प्रतिक्रिया

एनपीटी,

झारखण्ड के औद्योगिक विकास और निवेश की सम्भावनाओं के तलाशने निकले हेमन्त सोरेन की नेतृत्व वाली प्रतिनिधिमंडल स्पेन और स्वीडन यात्रा से वापस लौट आये। रांची पहुंचने पर मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने अपनी पहली प्रतिक्रिया पहलगाम आतंकी घटना को लेकर दी। उन्होंने कहा कि इस घटना की जितनी निंदा की जाये कम है। साथ ही उन्होंने कहा कि कहीं ना कहीं देश में जो सूचना तंत्र है, यहां उसका घोर अभाव दिखा। उम्मीद कर रहे हैं कि आगे ऐसी घटना नहीं हो। बता दे की करीब दो हफ्ते की स्पेन एवं स्वीडन यात्रा में सीएम हेमन्त ने झारखण्ड में निवेश करने के लिए प्रवासी भारतीय समेत अन्य विेदेशी कम्पानी को लुभाया। कई तरह की महत्वपूर्ण मीटिंग भी की। वहां के अधिकारियों एवं औद्योगिक घरानों के साथ बैठक भी की। मुख्यमंत्री स्पेन और स्वीडन में कई औद्योगिक ईकाइयों का दौरा किया। वोल्वो के प्लांट का निरीक्षण करने के अलावे कम्पानी को झारखण्ड में यूनिट लगाने का ऑफर दिया। इसके अलावे मुख्यमंत्री व उनकी टीम ने कई औद्योगिक समूहों, वहां की सरकार के प्रतिनिधियों व अन्य संगठनों के साथ बैठक की, पूंजी निवेश के लिए आमंत्रित किया। झारखण्ड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने स्पेन और स्वीडन के निवेशकों से राज्य में निवेश का आग्रह किया और उसने व्यापार अनुकूल माहौल उपलब्ध करने का वादा किया है। गौरतलब हो कि 19 से 29 अप्रैल तक विदेश दौरे पर रहे सीएम के साथ उनकी पत्नी कल्पना सोरेन के अलावे नौ अन्य शीर्ष अधिकारियों की भी टीम थे। उनमें मुख्य सचिव अलका तिवारी, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार, उद्योग सचिव अरवा राजकमल और अन्य अधिकारी शामिल थे। हेमन्त सोरेन के विदेश भ्रमण के क्या-क्या बनीं सम्भावनाएं: यात्रा के तहत, राज्य सरकार को आरसीडी एस्पेनयोल फुटबॉल क्लब से खेल विकास में सहयोग के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने का प्रस्ताव मिला। टेस्ला समूह से झारखंड में वाणिज्यिक और औद्योगिक बैटरी भंडारण उत्पादों से संबंधित एक बड़ा कारखाना स्थापित करने का प्रस्ताव मिला है। मुख्यमंत्री ने टेस्ला ग्रुप ए.एस. (चेकोस्लोवाकिया) के सीईओ और सह-संस्थापक दुसान लिचार्डस के साथ बैठक की। बैठक के दौरान, लिचार्डस ने झारखण्ड में वाणिज्यिक और औद्योगिक बैटरी भंडारण उत्पादों की असेंबली एक बड़ा कारखाना स्थापित करने का प्रस्ताव रखा। यह परियोजना रोमानिया के ब्राइला में कंपनी की हाल ही में स्थापित कारखाने के समान होगी, जिसका उद्देश्य नवीकरणीय ऊर्जा भंडारण बुनियादी ढांचे को बढ़ाना है। मुख्यमंत्री के नेतृत्व में एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने बार्सिलोना में स्टार्टअप मेंटरशिप, स्वच्छ ऊर्जा, पर्यावरण, आपूर्ति श्रृंखला, जैव-औषधि, क्रिकेट फ्रैंचाइजी स्वामित्व और चिकित्सा प्रौद्योगिकी जैसे विभिन्न क्षेत्रों में भारतीय मूल के उद्योगपतियों और विशेषज्ञों के साथ बातचीत की। मुख्यमंत्री ने निवेशकों से निवेश का आह्वान करते हुए कहा कि आओ, निवेश करो और आगे बढ़ो। झारखण्ड व्यापार के लिए पूरी तरह से तैयार है। मुख्यमंत्री ने निवेशकों से झारखंड आने और निवेश के अवसरों का पता लगाने का आग्रह किया। बयान में कहा गया कि बैठक के दौरान मूल्यवर्धित खाद्य प्रसंस्करण में निवेश के अवसरों पर भी चर्चा की गई।

Show More

Nurul Islam

PRABHARI (MANDAL)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button