सीकर
अंबेडकर सर्किल पर लगाया वाटर कूलर।

नेशनल प्रेस टाइम्स ब्यूरो
सीकर आभावास। ग्राम पंचायत आभावास मैं स्थित अंबेडकर सर्किल पर स्वर्गीय नारायण लाल मुंडोतिया की धर्मपत्नी भंवरी देवी व सुपुत्र सुवालाल, रामस्वरूप प्रकाश चंद, शंकर लाल गोपाल लाल मुंडोतिया द्वारा अंबेडकर सर्किल वार्ड नंबर 1आभावास में वाटर कूलर सप्रेम भेंट किया। चंद्राराम, सांवरमल, बिरदीचंद मुण्डोतिया, रामावतार घनश्याम दिनेश नवीन मांगीलाल जांगिड़ सूर्य प्रकाश मुकेश बालकिशन आदि मौजूद रहे