गोड्डा

संतों की वाणी से ही मानव का कल्याण : विश्वम्भरानंद

नेशनल प्रेस टाईम्स व्यूरो
गोड्डा :: सदर प्रखंड के महर्ष मेंहीं स्मृतिधाम, संतशाही नगर, सिमरडा में तीन दिवसीय विश्व स्तरीय संतमत सनातन का प्रथम संत सम्मेलन गुरुवार को शुरू हो गया । इस दौरान महामंडलेश्वर स्वामी विश्वमभरानंद जी महाराज ने कहा कि सनातन धर्म की रक्षा के लिए आज विश्व भर के संत को एक मंच पर आने की जरुरत है। संसार का परम कल्याण संतों की वाणी व उनके विचारों से ही संभव है। हम ऐसे खोजी संतों की शरण में आकर उनके बताये मार्ग पर चलकर अपने जीवन को सार्थक बना सकते हैं। सत्संग सुनने से अर्थ, धर्म, काम और मोक्ष की प्राप्ति होती है। यह तीर्थराज है जहां आस्था डुबकी लगाने से मानव भवसागर के पार उतर जाता है। इसके अलावा हृषिकेश हरिद्वार के संत स्वामी ज्ञानेश्वर बाबा, प्रयागराज के संत छट्टूनाथ योगी, बिहारीगंज मधेपुरा के अरविंद बाबा, देहरादून के स्वामी निरंजन बाबा, दुमका के निरंजन ब्रह्म, करमाटांड के स्वामी रूपेश, गोड्डा के अशोकानंद, पथरगामा के गुरुदेव बाबा व प्रभुदयाल, पोड़ैयाहाट के भवेशानंद, महेरमा के अमृतानंद,कुप्पाघाट भागलपुर के स्वामी अमृतानंद, चेतनबाबा, ब्रह्मचारी ऋषि बाबा आदि ने भी विचार व्यक्त किए। मंच का संचालन सत्संग प्रचारक ओम प्रकाश मंडल ने किया। इसके पूर्व स्थानीय छात्राओं ने स्वागत गान गाकर आगंतुक महात्माओं का स्वागत किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला परिषद अध्यक्ष बेबी देवी, सुनीता देवी, मिथिलेश कुमार, रामनंद गुप्त, नित्यानंद मंडल, परमानंद मंडल, फूलेश्वर साह, अमित कुमार राउत, अरविंद सिंह,राजेश मंडल, अरुण कुमार आदि की भूमिका अहम रही।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button