खबर संगम कार्यालय का हुआ विधिवत उद्घाटन

नेशनल प्रेस टाईम्स व्यूरो
गोड्डा : गंगटा – ब्लॉक बायपास रोड स्थित शांति नगर मोहल्ले में गुरुवार को “खबर संगम” नामक न्यूज़ रूम के जिला कार्यालय का विधिवत उद्घाटन किया गया। कार्यालय का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सह नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी आशीष कुमार के द्वारा मंत्रोच्चार के साथ नारियल फोड़कर एवं फीता काट कर किया गया।
इस मौके पर जिला जनसंपर्क पदाधिकारी आशीष कुमार ने कहा कि आज के युग में एकजुटता बहुत मायने रखती है, और यह बहुत जरूरी भी है। उन्होंने कहा इस तरह के सामूहिक प्रयास समाज को एक अच्छा संदेश भी देती है। कहा साथ ही आमजनों को समाचार देने और लेने में भी कार्यालय के खुलने से काफी आसानी होगी। उन्होंने कहा कि कई ऐसे लोग थे जिन्हें वह सिर्फ फेसबुक व यूट्यूब के माध्यम से ही जानते थे लेकिन आज सबों के साथ रुबरु होकर उन्हें काफी खुशी हुई। उन्होंने कार्यालय के लिए शुभकामना देते हुए हर संभव सहयोग की भी बात कही। कार्यक्रम का संचालन विभिन्न खेल संघ के सचिव सूरजीत झा ने किया। इस अवसर पर कार्यालय के वरिष्ठ सदस्य संजीव कुमार झा, मनोज कुमार कुशवाहा, अमरेंद्र सिंह बिट्टू, नरेंद्र गांधी आदि के द्वारा कार्यपालक पदाधिकारी को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
बताते चलें कि “खबर संगम” कार्यालय को राष्ट्रीय एवं राज्यस्तरीय दैनिक अखबार व न्यूज चैनल के बैनर को सम्मिलित कर तैयार किया गया है। वहीं इस मौके पर नगर परिषद की निर्वतमान उपाध्यक्षा वेणु चौबे, हज कमिटी सदस्य इकरारुल हसन आलम, निरभ किशोर, कुश्ती संघ अध्यक्ष मनोज कुमार “पप्पू”, भाजपा पूर्व नगर अध्यक्ष राजीव मेहता, डॉक्टर मौसम कुमार ठाकुर, अमित सिंह, अनुज परासर, अजित सिंह, मो० इफ्तेखार, पोड़ैयाहाट नेता आशीष यादव, सुभाष चंद्र, मो० इस्लाम, त्रिकोण कुमार, गुंजन,
के साथ ही खबर संगम कार्यालय के सदस्यगण रंजीत राठौर, इंतेखाब आलम उर्फ राजू, दिलीप झा इत्यादि मौके पर उपस्थित थे।