विधायक सुभाष त्रिपाठी ने सुप्रसिद्ध पाण्डवकालीन पृथ्वीनाथ मंदिर व सड़क निर्माण का किया शिलान्यास

बहराइच। विधानसभा पयागपुर अंतर्गत विधायक सुभाष त्रिपाठी ने पयागपुर शिवदहा संपर्क मार्ग से पुरैना होते हुए पृथ्वीनाथ मंदिर तक के चौड़ीकरण सुदृढ़ीकरण के लिए पुरैना नहर चौराहे पर विधिवत पूजन अर्चन पश्चात नारियल फोड़कर शिलान्यास किया। बताते चलें कि धर्मार्थ कार्य योजना के तहत इस सड़क का निर्माण किया जाएगा। इस सड़क की कुल लंबाई 19 किमी किलोमीटर है। जिसकी लागत राशि 31 करोड़ 80 लाख 59 हजार रुपए है । शिलान्यास समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि विधायक सुभाष त्रिपाठी ने सरकार की उपलब्धियों को बताते हुए कहा कि इस सड़क के बन जाने से लाखों श्रद्धालुओं समेत समस्त क्षेत्रीय लोगों को काफी फायदा होगा। इस सड़क निर्माण की मांग लोग काफी दिनों से कर रहे थे जिसे अब पूरा किया जा सका है। उन्होंने कहा कि सड़क के निर्माण कार्य मे किसी प्रकार की अनियमितता बर्दास्त नही की जायेगी। कार्यक्रम को युवा नेता निशंक त्रिपाठी,पूर्व प्रमुख सच्चिदानंद पाठक, एवं आनंद पाण्डे ने भी संबोधित किया । इस मौके पर मुख्य रूप से उप जिलाधिकारी राकेश मौर्य, पृथ्वीनाथ मंदिर महंत मनोहर तिवारी, उमाशंकर तिवारी, ओंकारनाथ पाण्डे,राजकुमार शुक्ल, धनलाल पाण्डे,आनंद पाण्डे ,मंडल अध्यक्ष संतोष गौतम,प्रमोद पाण्डे,विष्णु दयाल चौहान,भाजपा कार्यकर्ता दिलदास मिश्र, मनोज शुक्ल,प्रमोद शुक्ल,अरविंद मिश्र,रवि मिश्र,प्रदीप मिश्र,माधवराज शुक्ल,धनलाल पाण्डेय,अन्नू सिंह, समेत अन्य लोग मौजूद रहे।