अमरोहा में निजी कंपनी के ऑपरेटर ने की आत्महत्या घर में फंदे पर लटका मिला शव 10 साल पहले बड़े भाई की करंट से मौत

नेशनल प्रेस टाइम्स ब्यूरो अमरोहा
अमरोहा के गजरौला में एक दुखद घटना सामने आई है मोहल्ला चौहान पुरी चामुंडा रोड पर निजी कंपनी में ऑपरेटर के पद पर कार्यरत 23 वर्षीय शिवा का शव उनके घर में फंदे से लटका मिला
घटना बुधवार की है शिव के पिता दिग्विजय जो पैसे से इलेक्ट्रीशियन है दुकान पर गए हुए थे शाम को जब शिवा की मां संतोष देवी मेरठ के किला परीक्षितगढ़ में स्थित अपनी बेटी के घर से लौटी तो उन्हें घर का मेंन गेट बंद मिला आवाज देने पर भी जब कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली तो मोहल्ले का एक युवक दीवार फांदकर अंदर गया उसने शिवा को फंदे पर लटका पाया
सूचना मिलते ही यूपी 112 और थाना पुलिस मौके पर पहुंची क्षेत्राधिकारी धनोरा
श्वेताभ भास्कर ने पुष्टि कि यह आत्महत्या का मामला पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है
इस परिवार के लिए यह दूसरा बड़ा आघात है करीब 10 साल पहले शिवा के बड़े भाई की करंट लगने से मृत्यु हो गई थी शिवा ने इंटरमीडिएट के बाद आरटीआई की पढ़ाई की थी और वर्तमान में एक निजी कंपनी में ऑपरेटर के रूप में कार्यरत थे