मेरठ
नोबल पब्लिक स्कूल में ‘‘श्रम एवं श्रमिक’’ विषय पर पोस्टर मेकिंग
नेशनल प्रेस टाइम्स ब्यूरो
मेरठ। गढ़ रोड स्थित नोबल पब्लिक स्कूल में अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस के उपलक्ष्य में समूह घ के सभी कर्मचारियों को माल्यार्पण व पुष्प वर्षा करके स्वागत किया गया। स्कूल एम डी अमित कुमार एवं प्रधानाचार्य डा मनोज त्यागी ने सभी कर्मचारियों को उपहार देते हुए समाज व विद्यालय मे उनके योगदान की सराहना की।सभी कक्षाओं में छात्रों ने “श्रम एवम श्रमिक” विषय पर पोस्टर मेकिंग की।तथा विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन भी किया।इस अवसर पर सभी समूह घ कर्मचारियों को जलपान भी कराया गया।एकेडमिक हेड सविता शर्मा ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए, श्रमिकों के महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में सभी विंग कॉर्डिनेटर और शिक्षक शिक्षिकाओं का सहयोग रहा।