बरेली
सपाइयों ने किया धरना-प्रदर्शन

बरेली। समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को सिविल लाइंस स्थित सेठ दामोदर स्वरूप पार्क में धरना प्रदर्शन किया। सपाइयों ने कहा कि बीते कई सप्ताह से समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन पर करणी सेवा द्वारा निरंतर जान से मारने की धमकी दी जा रही है। साथ ही हमले भी किया जा रहे हैं। इस संबंध में बार-बार शिकायत करने के बावजूद स्थानीय पुलिस प्रशासन कोई भी ठोस कार्यवाही नहीं कर रही है। सपाइयों ने यह भी आरोप लगाया कि विपक्षी पार्टियों की शह पर ही अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं।