खैरथल में दूसरे दिन भी चला अतिक्रमण हटाने का अभियान: लोगों को मिली राहत

खैरथल: जिला कलक्टर के निर्देश पर खैरथल नगर परिषद ने शहर में चलाए जा रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान दूसरे दिन भी जारी रहा। टीम ने आरम्भ किए अभियान के दूसरे दिन दोपहर बाद कार्रवाई रेलवे फाटक से चालीस फीट रोड, रेलवे फाटक से अग्रसेन चौराहे, हेमू कालाणी चौक रेलवे स्टेशन रोड़ पर कारवाही करते हुए लक्ष्मण रेखा के बाहर के सामान,काउंटर,ठेले,दुकानों के बाहर लगे साइन बोर्ड, मेज स्टूल टैक्टर-ट्रॉली में भरे जिससे दुकानदारों मे हड़कंप मच गया
नगर परिषद के आयुक्त मुकेश शर्मा ने बताया की परिषद क्षेत्र में हो रहे अस्थाई अतिक्रमण को हटाने के कारवाही जारी रहेगी परिषद द्वारा खेंची गई लाइन के बाहर सामान को जप्त किया जाएगा जरूरत पड़ी तो कानूनी कार्रवाई भी की जायेगी
शर्मा ने बताया की यह अभियान निरंतर जारी रहेगा। कार्रवाई के दौरान परिषद आयुक्त मुकेश शर्मा, जेईएन मोती लाल वर्मा ,सुबेसिंह सहित सफाई कर्मचारी मौजूद रहे।
शहर के अनेकों बुद्धिजीवियों ने परिषद की कारवाही पर खुशी जताते हुए,कारवाही को निरंतर रखने की मांग की है लोग अतिक्रमण से परेशान रहते है जिससे पैदल निकलना भी दुश्वार हो जाता है।