अलवर

वन राज्यमंत्री ने नाहर शक्ति माता मंदिर में पूजा अर्चना कर प्रदेश की सुख-समृद्धि व खुशहाली की कामना की

अलवर 1 मई। पर्यावरण एवं वन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)  संजय शर्मा ने आज सरिस्का के सिलिबेरी स्थित नाहर शक्ति माता मंदिर में पूजा अर्चना कर प्रदेश की सुख-समृद्धि व खुशहाली की कामना की।

मंत्री  शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के सर्वागीण विकास के साथ-साथ प्राचीन व ऐतिहासिक धार्मिक स्थलों के उन्नयन व जीर्णोद्धार को लेकर प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री एवं अलवर सांसद ं भूपेन्द्र यादव के नेतृत्व में अलवर को पर्यटन हब के रूप में विकसित करने हेतु सार्थक प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा हाल ही में पेश किए गए बजट में अलवर जिले के धार्मिक स्थलों के उन्नयन एवं जीर्णोद्वार कराए जाने की विशेष सौगातें दी गई है जिनमें मूसी महारानी छतरी, गरबा जी मंदिर व लालदास 
मंदिर अलवर में जीर्णोद्धार एवं विकास कार्य कराए जाने, ग्रामीण पर्यटन को बढावा देने के लिए रूसी रानी (दबकन) में विकास कार्य कराए जाने की घोषणा के साथ-साथ संस्कृति पोर्टल से प्रदेश के गांवों व मंदिरों के इतिहास को रिकॉर्ड करने, विभिन्न मंदिरों के उन्नयन हेतु 101 करोड रूपये, मंदिर में भोग की राशि को बढाकर 3000 रुपए प्रतिमाह और पुजारियों का मानदेय 7500 रुपए प्रतिमाह करने की ऐतिहासिक घोषणा की है। इससे न केवल धार्मिकों स्थलों का उन्नयन होकर स्वरूप में निखार आएगा बल्कि जिले के पर्यटन विकास को भी तीव्र गति मिलेगी। उन्होंने मंदिर कमेटी द्वारा किए गए स्वागत सम्मान के लिए हृदय से आभार। इस दौरान उन्होंने अपने प्रतिदिन पौधा लगाने के संकल्प के तहत पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button