पेड़ो पर परिंडे बंधवाकर पक्षी बचाने का दिलाया संकल्प

एनपीटी ब्यरो
बून्दी। बढ़ते ग्रीष्म काल में मूक पक्षियों को बचाने के लिए इन दिनों उमंग संस्थान द्वारा आमजन को पक्षी मित्र बनाने की मुहिम चलाई जा रही है जिसके तहत पक्षियों के लिए पेड़ो पर परिंडे बंधवाकर पक्षी बचाने का संकल्प दिलाया जा रहा है। इसी क्रम में पीएमश्री राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय झांपडी में उमंग संस्थान के परिंडा अभियान की प्रभारी अनुराधा जैन के नेतृत्व में देवलाल सैनी, जगन प्रसाद शर्मा, पार्वती सैनी,मैना बाहेती, ब्रजकंवर ने परिंडा बांधकर उनमें जल भरा तथा पक्षियों के लिए नियमित दाने पानी की व्यवस्था की।
इस दौरान परिंडा अभियान की संयोजिका अनुराधा जैन ने बालकों को दैनिक जीवन मे पर्यावरण संरक्षण की आदतों को शामिल करने हेतु प्रेरित करते हुए अपने अपने घर में परिंडे बांधने और ग्रीष्मकाल में पक्षियों के लिए शीतल जल की व्यवस्था करने का संकल्प भी दिलवाया।