पत्नी से विवाद के बाद किसान ने दी जान अमरोहा के हसनपुर में बियर पीने को लेकर हुआ था झगड़ा पेड़ पर लटका मिला शव

नेशनल प्रेस टाइम्स ब्यूरो अमरोहा
अमरोहा के सैद नगली थाना क्षेत्र में एक किसान ने आत्महत्या कर ली मृतक की पहचान 35 वर्षीय चंद किशोर के रूप में हुई है उन्होंने गांव दमगड़ी में अपने घर से करीब 100 कदम दूर जंगल में बकायन के पेड़ पर फांसी लगा ली
पति-पत्नी में विवाद
शुक्रवार सुबह ग्रामीणों ने पेड़ पर शव लटका देखा और परिजनों को सूचना दी मृतक की पत्नी मंजू ने बताया की पति देर शाम भतीजी की लगन से घर लौटे थे पास में दूसरी लग्न में आए मेहमानों ने उनके घर पर बियर पी थी इसी बात को लेकर पति-पत्नी में विवाद हुआ इसके बाद चंद किशोर घर से चले गए
।
मृतक खेती किसानी कर परिवार का पालन पोषण करते थे वह पत्नी मंजू और तीन बच्चों अजीत रूसी और नवनीत को पीछे छोड़ गए हैं थाना अध्यक्ष दिनेश कुमार शर्मा ने बताया कि यह आत्महत्या का मामला है पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है परिजनों की ओर से कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है
आगमन की तैयारी
शुक्रवार को मृतक चंद्र किशोर के बड़े भाई की बेटी की बारात आनी है जिसको लेकर घर में तैयारी चल रही थी घर मेहमानों से भरा हुआ था महिलाएं मंगल गीत गा रही थी शादी के तैयारियो में घराती बारात के आगमन की तैयारी कर रहे थे लेकिन जैसे ही मृतक चंद किशोर का शव पेड़ पर लटका मिलने की सूचना मिली तो परिजनों में कोहराम मच गया