पाकुड़

नीट परीक्षा के सफल आयोजन को ले डीसी – एसपी ने की बैठक

एनपीटी पाकुड़ ब्यूरो,

पाकुड़(झा०खं०), समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त मनीष कुमार एवं पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार के द्वारा राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) 2025 के सुचारू, निष्पक्ष एवं कदाचार मुक्त आयोजन हेतु बैठक किया गया। जिला अन्तर्गत 2 केन्द्रों में परीक्षा आयोजित की जायेगी, जिसमें 458 परीक्षार्थी शामिल होंगे। अपराह्न 2 बजे से 5 बजे तक परीक्षा आयोजित की जायेगी। केन्द्र में परीक्षार्थियों का प्रवेश पूर्वाह्न 11:40 बजे से शुरू हो जायेगा, अपराह्न 01:30 बजे के बाद प्रवेश निषेध रहेगा। बैठक के दौरान उपायुक्त मनीष कुमार ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि परीक्षा केन्द्रों पर सख्त निगरानी रखी जाए तथा किसी भी प्रकार की अनुचित गतिविधि को रोकने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाए। उन्होंने निर्देशित किया कि सभी परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था और सतत निगरानी के अलावे प्रवेश द्वार पर कड़ी जांच और पहचान पत्र का अनिवार्य सत्यापन करे। उन्होंने कहा कि महिला अभ्यर्थियों की जांच महिला टीम एवं पुरूष अभ्यर्थियों की जांच पुरूष टीम द्वारा कराएं, ताकि अभ्यर्थी परीक्षा केन्द्र में किसी प्रकार की कोई अवांछित वस्तु, चिट-पुर्जा आदि परीक्षा केन्द्र के अन्दर नहीं ले जा सके। उपायुक्त ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित नीट परीक्षा को कदाचारमुक्त सम्पन्न कराना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है। निर्धारित एसओपी के अनुरूप परीक्षा का संचालन हो, किसी भी स्तर पर कोई चूक नहीं करे, किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। परीक्षा तिथि को परीक्षा केन्द्र के अलावे परीक्षा पूर्व में भी आसपास के वातावरण, घटनाओं और संदिग्ध गतिविधियों पर भी सख्त निगरानी रखी जाए। उन्होंने प्रशासनिक- पुलिस पदाधिकारियों एवं सभी परीक्षा केन्द्र अधीक्षकों को सख्त निर्देश दिया कि किस समय रिपोर्टिंग, सुगम प्रवेश, परीक्षा के दौरान शान्ति व्यवस्था बनाए रखने और किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने हेतु पूर्व तैयारी सुनिश्चित करे। किसी भी स्तर पर संवादहीनता की स्थिति नहीं हो यह सुनिश्चित करेंगे। संवेदनशीलता और सतर्कता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि सभी परीक्षार्थी को बिना किसी असुविधा के परीक्षा में सम्मिलित होने का अवसर मिलना चाहिए, इसके लिए आवश्यकतानुसार हेल्प डेस्क की स्थापना और समुचित सूचना बोर्ड लगाये जाए। परीक्षा केन्द्रों पर एंबुलेंस के साथ मेडिकल टीम की प्रतिनियुक्ती करने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया है। वही समाज कल्याण पदाधिकारी को परीक्षा केन्द्रों पर आने वाले दिव्यांग परीक्षार्थियों के लिए पर्याप्त संख्या में व्हीलचेयर की व्यवस्था करने का निर्देश दिया है। परीक्षा के सफल संचालन को लेकर सभी पदाधिकारियों को समन्वय के साथ कार्य करने का निर्देश दिया गया। प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल सम्बन्धित परीक्षा केन्द्र पर निर्धारित तिथि को समय से पहुंचकर केन्द्राधीक्षक/ पर्यवेक्षक के निदेशानुसार आवश्यक सुरक्षात्मक कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे। पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार द्वारा बताया गया कि सुरक्षा व्यवस्था के लिए प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात किए जाएंगे। परीक्षार्थी केवल एडमिट कार्ड और फोटो के साथ परीक्षा केन्द्र में इंट्री लेंगे, किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक गैजेट, स्टेशनरी, ऑर्नामेंटस आदि लेकर नहीं आयेंगे। परीक्षा केन्द्र के अन्दर केवल परीक्षा संचालन से सम्बन्धित पदाधिकारी एवं वीक्षक तथा कर्मी ही प्रवेश करे। कोई भी गैर व्यक्तियों को परीक्षा केन्द्र के अन्दर प्रवेश नहीं करने देने का निर्देश दिया है। पुलिस उपाधीक्षक को होटल, रेस्तरां तथा अन्य आश्रयस्थलों की जांच करने का निर्देश दिया। बैठक में उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, सिविल सर्जन, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, मुख्यालय डीएसपी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पाकुड़, एनडीए समन्वयक सहित अन्य पदाधिकारी, केन्द्राधीक्षक, स्टैटिक दंडाधिकारी, उड़नदस्ता सह- गश्ती दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी आदि उपस्थित रहे।

Show More

Nurul Islam

PRABHARI (MANDAL)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button