डीसी की अध्यक्षता में जिला अनुकंपा समिति की हुई बैठक, दिया निर्देश

एनपीटी लातेहारब्यूरो, लातेहार (झा०खं०), उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में शनिवार को जिला अनुकंपा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में समिति द्वारा उग्रवादी हिंसा एवं सामान्य के आश्रितों के अभ्यावेदनों की विस्तार से समीक्षा की गई। समिति द्वारा करीब 06 अभ्यावेदनों की समीक्षा की गई। इनमें उग्रवादी हिंसा के 01 एवं सामान्य के 05 अभ्यावेदन थे। सामान्य के अभ्यावेदनों पर विचार विमर्श के बाद समिति द्वारा 05 अभ्यावेदनों की अनुशंसा की गई। तथा उग्रवादी हिंसा से सम्बन्धित 01 मामले पर विचार विमर्श करते हुए समिति ने आवश्यक दस्तावेज के लिए सम्बन्धित कार्यालय को रिमाइंडर भेजने का निर्देश दिया। इसके साथ ही आवश्यक दस्तावेज के साथ अगली बैठक में रखने का निर्देश दिया गया। बैठक में अपर समाहर्ता रामा रविदास, सिविल सर्जन डॉ अवधेश कुमार सिंह, जिला कल्याण पदाधिकारी अनिल कुमार, प्रभारी पदाधिकारी स्थापना उप समाहर्ता मेरी मड़की, जिला शिक्षा अधीक्षक गौतम कुमार साहू, प्रधान लिपिक अवधेश सिंह उपस्थित थे।