मथुरा

मथुरा में बंद के चलते रजिस्ट्री ऑफिस में नहीं हुई रजिस्ट्री , लाखों रु राजस्व का सरकार को हुआ नुकसान

मथुरा। कश्मीर के पहलगांव में आंतकवादियों द्वारा पर्यटकों की नंशृस हत्या के विरोध में आज कुछ संगठनों द्वारा मथुरा बंद का असर चहुंओर दिखाई दिया। जहां सुबह का नाश्ता करने वाले कचौड़ी जलेबी को तरस गये। वहीं बंद में शामिल कातिब निबंधन समिति के रहने के चलते रजिस्ट्री आफिस में सन्नाटा छाया रहा। रजिस्ट्री न होने के कारण सरकार के लाखों रूपये का राजस्व का नुकसान हो गया। पहलगांव में छुटिया मनाने गये 26 पर्यटकों की आतंकवादियों द्वारा की गई नृंशस हत्या के विरोध में देश भर में उबाल है। वहीं मथुरा में विश्व हिन्दू परिषद सहित कई संगठनों ने आज विरोध स्वरूप मथुरा बंद का आहव्न किया। जिसका असर भी दिखायी दिया। सबसे आश्चर्य जनक असर मथुरा के रजिस्ट्री आफिस में देखने को मिला। जहां कातिबों की हड़ताल के चलते एक भी रजिस्ट्री नहीं हुई। वैसे रजिस्ट्री कार्यालय में कर्मचारी, अधिकारी उपस्थित थे लेकिन सभी रजिस्ट्री कराने वालों का इंतजार करते रहे लेकिन काई भी नहीं आया। यू तो आम दिनों में इस रजिस्ट्री आफिस में आदमी को पैर रखने की जगह तक नहीं मिलती थी। बताया जाता है कि रजिस्ट्री न होने के कारण सरकार को लाखों रूपये राजस्व का नुकसान हो गया है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button