कई बार आंदोलन के बाद भी नहीं बना सक शाहबाद में रोडवेज अड्डा

उत्तर प्रदेश रामपुर शाहबाद। कई जनपदों की सीमाओं से सटी होने के बाद भी शाहबाद तहसील में रोडवेज बस स्टैंड का सपना अभी अधूरा ही है। जबकि शाहबाद में रोडवेज बस स्टैंड बनाए जाने की मांग बहुत पुरानी है। युवकों ने तो आंदोलन तक किए लेकिन नतीजा सिफर ही रहा।शाहबाद जनपद रामपुर की एक ऐसी तहसील है जिसकी सीमाएं बदायूं, बरेली, मुरादाबाद और सम्भल जनपद की सीमाओं से लगती है। जबकि यहां से रामपुर, दिल्ली, बरेली और मुरादाबाद को सवारियों का आवागमन रहता है। देर शाम होने के बाद शाहबाद के कई मार्गों पर यातायात का कोई बेहतर इंतेज़ाम नहीं है। रामपुर डिपो की एक बस बदायूं को जबकि पीतलनगरी डिपो की कई बसे आंवला सिरौली को शाहबाद होकर गुजरती है। रोडवेज बस स्टैंड न होने के कारण महिलाएं चौराहों पर धूप में खड़े रहकर बसों का इंतेज़ार करती है। कई बार परिवहन विभाग में इस मामले को लेकर सुगबुगाहट उठी भी, लेकिन पर्याप्त जमीन नहीं मिल पाने के कारण वो भी दम तोड़ गई। रोडवेज न होने के कारण शाहाबाद के व्यापारियों को काफी समस्या का सामना करना पड़ता है इससे रोजगार पर बहुत असर पड़ता है। चुनाव दर चुनाव शाहबादवासी जनप्रतिनिधियों की तरफ इसी आशा भरी नजरों से देखते है कि शायद अगले चुनाव तक शाहबाद को रोडवेज बस स्टैंड मयस्सर हो जाए।