नार्थ स्टार कंपनी की शिकायत पर एसआर टेलीकॉम के खिलाफ FIR

शहर की चर्चित एसआर टेलीकॉम कंपनी के चार संचालकों शाहनवाज, इमरान, मोनू और हाजी राजू के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। यह मुकदमा नार्थ स्टार कंपनी के डायरेक्टर सुरेश सिंह की शिकायत पर दर्ज हुआ है।
नेशनल प्रेस टाइम्स ब्यूरो,
मुरादाबाद।शहर की चर्चित एसआर टेलीकॉम कंपनी के चार संचालकों शाहनवाज, इमरान, मोनू और हाजी राजू के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। यह मुकदमा नार्थ स्टार कंपनी के डायरेक्टर सुरेश सिंह की शिकायत पर दर्ज हुआ है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी
सुरेश सिंह ने तहरीर में आरोप लगाया कि एसआर टेलीकॉम के संचालकों ने व्यावसायिक सौदे के नाम पर उन्हें गुमराह किया और आर्थिक नुकसान पहुंचाया। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले की विस्तारपूर्वक जांच की जा रही है, जल्द ही आरोपियों से पूछताछ की जाएगी। यदि आरोप सही हुए तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इस घटना से टेलीकॉम व्यवसाय से जुड़े अन्य व्यापारियों में भी चिंता का माहौल है। पुलिस मामले को गंभीरता से लेकर आवश्यक कार्रवाई कर रही है।