मुरादनगर
जीडीए ने मुरादनगर में अवैध निर्माण किये ध्वस्त

नेशनल प्रेस टाइम्स ,ब्यूरो।
मुरादनगर क्षेत्र में फैली लगभग 40 बीघा जमीन पर की गई अवैध प्लॉटिंग पर आज प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बुलडोज़र चलाया। जलालूपुर, सूरना और बसंतपूर सैंथली गांवों में सड़क और बाउंड्रीवॉल किए गए ध्वस्त यह कार्रवाई विकास प्राधिकरण की संयुक्त टीम द्वारा की गई, पुलिस बल अधिकारी भी मौजूद रहे।
सूत्रों के अनुसार, मुरादनगर के बाहरी क्षेत्र में बिना किसी वैध अनुमति के कृषि भूमि पर अवैध कॉलोनी विकसित की जा रही थी। यहां पर न तो कोई लेआउट स्वीकृत हुआ था और न ही बुनियादी सुविधाओं की कोई व्यवस्था की गई थी। बावजूद इसके, जमीन के छोटे-छोटे टुकड़ों में प्लॉट काटकर लोगों को बेचे जा रहे थे।
प्रशासन को इस बारे में लगातार शिकायतें मिल रही थीं, जिसके बाद जांच के उपरांत यह कार्रवाई अमल में लाई गई।