हेमन्त सरकार ने अधिवक्ताओं को दी बड़ी सौगात, मिलेगा मुख्यमंत्री अधिवक्ता स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ

एनपीटी,
राजधानी रांची के खेलगांव स्थित हरिवंश टाना भगत इंडोर स्टेडियम से मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने अधिवक्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि राज्य के हमारे अधिवक्तागण और उनके परिवारजनों के सुरक्षित भविष्य के प्रति संवेदनशीलता के साथ अबुआ सरकार आगे बढ़ी है। आज आपका दिन है, आपके उत्साह का दिन है। आपकी कई चिंताओं और जिम्मेवारियों का बोझ कम कर हमने आज अपने कंधे पर लेने का काम किया है। झारखण्ड, देश का पहला राज्य बना है, जहां राज्य के सभी अधिवक्ताओं को सामाजिक सुरक्षा से जोड़कर उनके भविष्य को सुरक्षित किया जा रहा है। आप सभी को मुख्यमंत्री अधिवक्ता स्वास्थ्य बीमा योजना शुभारम्भ कार्यक्रम के आज के इस शुभ और ऐतिहासिक अवसर पर बहुत-बहुत बधाई, शुभकामनाएं और जोहार। हेमन्त सोरेन ने कहा है कि आज इस कार्यक्रम के जरिए मैं कहना चाहता हूं कि सरकार की चिताएं राज्य के हर वर्ग के लिए है। हमने हमेशा प्रयास किया है कि सरकार की आवाज और सरकार की योजनाएं सभी तक पहुंचे।झारखण्ड, देश का सबसे पिछड़ा प्रदेश है, यह सुनकर बड़ी तकलीफ होती है। हमारा दिन- रात प्रयास रहता है कि झारखण्ड को इस कलंक से बाहर निकालें। अबुआ सरकार का हर एक क्षण, हर एक घड़ी, राज्य की जनता के लिए समर्पित है। न्याय व्यवस्था के क्रियान्वयन का जिम्मा आप सभी के कंधों पर होता है। मैंने बहुत करीब से आप सभी की वास्तविक, पारिवारिक और सामाजिक स्थिति को देखा है। हमारे आलोचक कहते हैं कि हम वोट बैंक के लिए काम करते हैं, जबकि मेरा मानना है कि हम काम करेंगे तो लोग स्वाभाविक रूप से हमसे जुड़ेंगें। यही कारण रहा कि हमें पूर्व की अपेक्षा इस बार आप सभी समेत राज्य की जनता ने भरपूर आशीर्वाद दिया है। गांव से लेकर शहर के प्रत्येक व्यक्ति को मदद पहुंचाने का काम किया जा रहा है, इसी कड़ी में आज हम इस कार्यक्रम में जुटे हैं। राज्य के अधिवक्ताओं को सशक्त करने की मेरी सोच है। राज्य में न्यायिक व्यवस्था से जुड़ी शिक्षा को भी हम प्रोत्साहन दे रहे हैं। इसके लिए हमने गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना भी शुरू किया है। आप सभी से अपील है अपने बच्चों को इंजीनियरिंग, मेडिकल, लॉ, जर्नलिज्म, आदि से जुड़ी उच्च शिक्षा प्रदान करने के लिए इस योजना का लाभ अवश्य लें। हमारा प्रयास भी चल रहा है देश की बेहतरीन लॉ यूनिवर्सिटी राज्य में स्थापित करने की। जिसे आने वाले समय में पूरा किया जाएगा। आज इस ऐतिहासिक अवसर पर आप सभी को पुनः हार्दिक बधाई, शुभकामनाएं और जोहार।