सांसद डॉ. राजकुमार सांगवान ने दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता से की मुलाकात,

नेशनल प्रेस टाइम्स ,ब्यूरो।
मोदीनगर लोकसभा सांसद डॉ. राजकुमार सांगवान ने दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता से शिष्टाचार भेंट की। इस मुलाकात में डॉ. सांगवान ने मोदीनगर-बागपत रूट पर इलेक्ट्रिक बस सेवा शुरू करने का प्रस्ताव रखा
डॉ. सांगवान ने बताया किबताया कि 15 साल पहले दिल्ली से मोदीनगर, पतला, निवाड़ी और धौलड़ी के लिए डीटीसी बसें चलती थीं दैनिक यात्रियों, विद्यार्थियों और नौकरीपेशा लोगों को इस मार्ग पर प्रतिदिन कठिनाई का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि यदि इस रूट पर इलेक्ट्रिक बस सेवा शुरू होती है, तो न केवल यात्रियों को बेहतर परिवहन सुविधा मिलेगी बल्कि प्रदूषण नियंत्रण में भी मदद मिलेगी।
उन्होंने मुख्यमंत्री को बताया कि मोदीनगर, बागपत और आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोग दिल्ली के विभिन्न इलाकों में रोजगार और शिक्षा के लिए आते हैं। मौजूदा समय में सार्वजनिक परिवहन की सीमित सुविधा के कारण लोगों को महंगे और असुविधाजनक विकल्पों का सहारा लेना पड़ता है। इससे क्षेत्र के लोगों को दिल्ली आने-जाने में सुविधा होगी।