अमरोहा में हत्या: ई-रिक्शा चालक की बेड के अंदर मिली लाश, बाहर से बंद था मकान, सिर पर जख्म… बंधे थे हाथ-पैर

नेशनल प्रेस टाइम्स ब्यूरो अमरोहा
अमरोहा के हसनपुर में ई-रिक्शा चालक की हाथ-पैर बांध, सिर पर वार कर हत्या कर दी गई। उसका सड़ा-गला शव बेड के अंदर से बरामद हुआ। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है
हसनपुर के मोहल्ला होलीवाला हिरनवाला में ई-रिक्शा चालक हनीफ उर्फ इलायची (70) की हाथ-पैर बांधकर सिर में भारी वस्तु से हमला कर हत्या कर दी गई। उसका शव बंद घर के कमरे में पड़े बेड के अंदर बॉक्स से बरामद हुआ। उससे बदबू उठ रही थी। एसपी अमित कुमार आनंन ने घटनास्थल पहुंचे
बताते हैं कि हनीफ उर्फ इलायची ने दो शादियां की थी। पहली पत्नी को तलाक देने के बाद उसने शबाना से शादी की थी। शबाना से आठ बच्चे हैं। पिछले दो साल से हनीफ उर्फ इलायची का पत्नी व बच्चों से विवाद चल रहा था। पत्नी और बच्चों को उसने घर से निकाल दिया था
वह दूसरे मोहल्ले में किराए पर रहे हैं। हनीफ ई रिक्शा चलाता था। बताते हैं कि पिछले चार दिनों से वह घर से बाहर नहीं निकला था। घर के बाहर ताला लगा हुआ था। बृहस्पतिवार को मोहल्ले के लोगों को उसके घर से दुर्गन्ध आई तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने घर के बाहर लगा ताला तोड़कर अंदर देखा तो कमरे में बैड के बॉक्स में हनीफ उर्फ इलायची का शव पड़ा हुआ था। उसके हाथ-पैर बंधे हुए थे। घटना की जानकारी मिलने पर सीओ दीप कुमार पंत से लेकर पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद तक ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की
फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट की टीम ने भी साक्ष्य जुटाए हैं। फिलहाल शव पोस्टमार्टम को भेजा गया है। पुलिस परिवार के लोगों से पूछताछ कर रही है। एसपी अमित कुमार आनंद ने बताया कि ई- रिक्शा चालक की हत्या हुई है। बारीकी से जांच की जा रही है। जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा