नोटरी अधिवक्ता ने शाहबाद पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन रजि. के पदाधिकारियों का किया स्वागत

उत्तर प्रदेश रामपुर शाहबाद । भारत सरकार के विधि और न्याय मंत्रालय विभाग नई दिल्ली द्वारा नामित नोटरी अधिवक्ता नीरज सिंह राजपूत ने शुक्रवार को अपने चेंबर पर शाहबाद पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन रजि के पदाधिकारियों का स्वागत किया। पत्रकार संघ के पदाधिकारियों ने नोटरी अधिवक्ता नीरज राजपूत को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। आपको बता दें कि नोटरी अधिवक्ता बहुत ही महत्वपूर्ण कार्य करता है। दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करने के लिए आधिकारिक गवाह के रूप में कार्य करता है। उनकी मुख्य भूमिका यह पुष्टि करना है कि इसमें शामिल सभी पक्ष वही हैं जो वे कहते हैं कि वे हैं और वे स्वेच्छा से दस्तावेज़ पर हस्ताक्षर कर रहे हैं। इस दौरान शाहबाद पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन रजि के अध्यक्ष आफताब, वरिष्ठ उपाध्यक्ष एहसान खां, उपाध्यक्ष राजीव भटनागर, विधिक सलाहकार अभिषेक शर्मा, सदस्य जहीर खा आदि रहे।