अलवर

कन्यादान के साथ एक सौ दौ बेटियों को दक्षता प्रमाण-पत्र दिए -बेटियों को स्किल डवलपमेंट कोर्स के बाद दिया सम्मान – एक बेटी का हुआ कन्यादान

अलवर. नेक कमाई फाउंडेशन की ओर से अलवर के एक रिसोर्टस में एक बेटी का कन्यादान किया गया। इस अवसर पर एक सौ दो बेटियों को बयूटी पार्लर दक्षता प्रमाण पत्र दिया गया जिन्होंने एक माह का नि:शुल्क प्रशिक्षण लिया है। इस बार कोरोना में पिता को खो चुकी ऐसी बेटी का कन्यादान किया जिसने कठिन परिस्थितियों में भी परिवार को चलाया और स्वयं भी पढ़-लिखकर लायक बनी। इस बेटी की विवाह की जानकारी मिलने पर नेक कमाई टीम ने स्वयं जाकर कन्यादान करने की इच्छा जताई जिसे परिवार ने स्वीकार कर लिया। मुखय कोर्डिनेटर अभिषेक तनेजा ने बताया कि कार्यक्रम में इस बार मुखय अतिथि समाज सेविका शिखा जैन, मुकेश जैन और रामावतार महावर रहे। अन्य अतिथियों में आयुर्वेद चिकित्सक डा. बी. बी. गौतम, शिक्षाविद डा. जी. डी. मेहंदीरता और बीमा अधिकारी डी. डी. शर्मा थे। अध्यक्षता पुरुषार्थी धर्मशाला समिति के अध्यक्ष प्रेम गांधी ने की। कार्यक्रम की शुरूआत में संरक्षक दौलत राम हजरती ने बताया कि नेक कमाई की ओर से 1100 युवतियों को नारी सृजन प्रोजेकट प्रभारी बिंदू कपूर के नेतृत्व में सिलाई व बयूटी पार्लर का नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है जिनके तीन बैच की बेटियों को प्रमाण पत्र दिए गए। नेक कमाई अब तक अलवर में 263 बेटियों का कन्यादान कर चुका है। मंच संचालन सौरभ कालरा ने किया। कार्यक्रम में नेक कमाई के शिक्षा संकल्प की प्रभारी प्रवीन बत्रा, महिला विंग प्रभारी सोनिका अरोड़ा, कमला यादव, गायत्री प्रकोष्ठ की प्रभारी प्रतिभा सिंह सहित स्वदेश कपिल, जार के जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र चौहान, ज्योति शर्मा सहित गणमान्य लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम में दुल्हन के साथ सभी प्रशिक्षण प्राप्त कर चुकी बेटियों ने महिला संगीत में नृत्य किया और आगे खूब पढऩे व स्वावलंबी बनने का संकल्प लिया। मुखय कोर्डिनेटर अभिषेक तनेजा ने कहा कि अलवर में पहली बार एक साथ 1100 बेटियों को निशुल्क स्किल प्रशिक्षण दिया जा रहा है। कार्यक्रम के अंत में नेक कमाई की ओर से बिंदू कपूर और प्रो. जी. डी. मेहंदीरता ने सभी का आभार जताया।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button