बारियातू में सड़क हादसा, दो युवक घायल, एक रिम्स रेफर

एनपीटी लातेहार ब्यूरो,
लातेहार (झा०खं०), लातेहार जिला अन्तर्गत बारियातू थाना क्षेत्र के साल्वे पंचायत स्थित अलखडिहा टोला के समीप शनिवार को इटके- बारियातू मुख्य सड़क पर एक बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों की पहचान अलखडिहा टोला निवासी लललु उरांव के पुत्र आशिष उरांव (22) और टंडवा थाना क्षेत्र के कल्याणपुर निवासी किसुन उरांव के पुत्र निर्मल उरांव (22) के रूप में हुई है। स्थानीय ग्रामीणों और जेएमएम प्रखण्ड उपाध्यक्ष लाल आशिष नाथ शहादेव की मदद से दोनों घायलों को तत्काल निजी वाहन से बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने आशिष उरांव की हालत गंभीर देखते हुए उसे रांची रिम्स रेफर कर दिया। वहीं निर्मल उरांव का इलाज बालूमाथ में जारी है।
ग्रामीणों के अनुसार दोनों युवक घर से बारियातू जा रहे थे, तभी कुछ ही दूरी पर उनकी बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। घटना के बाद इलाके में चिंता का माहौल है।