“एक राष्ट्र, एक चुनाव” पर हस्ताक्षर अभियान

नेशनल प्रेस टाइम्स ,ब्यूरो।
मोदीनगर। एक राष्ट्र, एक चुनाव” की अवधारणा को लेकर देशभर में बढ़ती चर्चा के बीच शहर में गोष्ठी, जागरूकता अभियान और हस्ताक्षर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजन दुल्हन बैंक्वेट हॉल में विभिन्न सामाजिक संगठनों, और शिक्षण संस्थानों के सहयोग से संपन्न हुआ। इसमें बड़ी संख्या में बुद्धिजीवी, महिला प्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता और आम नागरिकों ने भाग लिया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि चंद्रमोहन जी ने कहा कि एक राष्ट्र एक चुनाव से सरकारी संसाधनों की बर्बादी रुकेगी साथ ही सुरक्षा बलों पर दबाव भी कम होगा, जिसे आमजन की भागीदारी मतदान में बढ़ेगी एवं देश का लोकतंत्र भी मजबूत होगा।
गोष्ठी में मोदीनगर विधायक डॉ मंजू शिवाच ने कहा कि “एक राष्ट्र, एक चुनाव” की संकल्पना भारतीय लोकतंत्र को सुदृढ़ बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा कि बार-बार चुनाव कराने से देश की विकास गति बाधित होती है, सरकारी खर्च बढ़ता है और प्रशासनिक संसाधनों पर अत्यधिक दबाव पड़ता है। हम चाहते हैं कि लोग न सिर्फ इस विषय को समझें बल्कि सक्रिय भागीदारी भी निभाएं,
इस अवसर पर डॉ योगेश सिंघल ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा, भारत जैसे विशाल लोकतंत्र में अगर लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ कराए जाएं तो इससे न सिर्फ चुनावी खर्च में भारी कटौती होगी, बल्कि नीति-निर्माण में भी स्थिरता आएगी। उन्होंने बताया कि एक साथ चुनाव होने से सरकारें अपने पूरे कार्यकाल पर ध्यान केंद्रित कर पाएंगी, बार-बार आचार संहिता के दायरे में आकर विकास कार्यों को रोकना नहीं पड़ेगा।“
इस अवसर पर मंच पर उपस्थित रहे पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश सिंघल ,चेयरमैन विनोद वैशाली , गिन्नी देवी कॉलेज की पूर्व प्रिंसिपल डॉ रीता बख्शी , भाजपा मंडल अध्यक्ष आकाश शर्मा , अमित चौधरी ने भी अपने विचार साझा किये
कार्यक्रम के दौरान एक हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया जिसमें नागरिकों ने “एक राष्ट्र, एक चुनाव” के समर्थन में हस्ताक्षर कर इस पहल को समर्थन दिया।