प्रथम श्री श्याम संकीर्तन का शाहबाद में हुआ भव्य आयोजन

बरेली बदायूं के कलाकारों के भजनों का श्रद्धालुओं ने लिया आनंद
उत्तर प्रदेश रामपुर शाहबाद। श्रीराम स्कूल के पास नगर में गुरुवार को श्री श्याम बाबा का प्रथम संकीर्तन का आयोजन क्षेत्र के सामूहिक श्याम प्रेमियों के द्वारा बाबा के आशीर्वाद से सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के शुभारंभ विधि विधान से पूजन आदि कर सुंदर-सुंदर भजन कार्यक्रम रहा जिसमें बरेली की दिव्या सरगम , वीरभान बदायूं, शिवांशु पंडित राजीव भैरों द्वारा भजन संकीर्तन का कार्यक्रम में श्रद्धालु झूमते हुए नजर आए। तो वहीं श्री श्याम बाबा एवं बालाजी कलयुग के राजा संग सभी देवताओं का गुणगान किया। इस मौके पर प्रदीप चंद्रवंशी, नत्थू लाल (डीलर), अखिलेश अग्रवाल, अवधेश अग्रवाल, अमर बरनवाल, कपिल शर्मा, मुन्ना लाल,श्री श्याम मंदिर मनोना धाम सेवादार विनोद गुप्ता , अमित चंद्रवंशी, शुभम अग्रवाल, मोनू शर्मा, राजीव वैश्य, राजकुमार गुप्ता, संदीप गुप्ता , विकाश रस्तोगी, आकाश रस्तोगी, कपिल शर्मा उर्फ बंटी, रजत गुप्ता, शिवम गुप्ता, अनुज रस्तोगी , फूलचंद प्रजापति, मुकेश बरनवाल, सतीश चौधरी, सीताराम पांडेय, अनुभव शर्मा, अनुज रस्तोगी, विवेक गुप्ता , नीरज रस्तोगी, विपिन गुप्ता, अंशु गुप्ता, राम बरनवाल, गुड्डू, लाखन बरनवाल , चंद्रपाल जी, बाबू चंद्रा, सोनू चंद्रा, नन्हे, मुकेश, एड कु माधुरी सक्सेना , लक्ष्मी देवी, पार्वती देवी, हेमलता गुप्ता, निर्मला देवी, तान्या विनोद गुप्ता, नेहा गुप्ता, अनायरा वैश्य, रोहन, कान्हा आदि मौजूद रहे।