प्रदेश कांग्रेस महासचिव के पहल से चापाकल की गई मरम्मत

एनपीटी पाकुड़ ब्यूरो,
पाकुड़ (झा०खं०), तनवीर आलम के पहल पर ग्रामीण इलाकों में पेयजल की समस्या को खत्म करने के लिए खराब पड़े चापाकलों की मरम्मती तथा नये चापाकल लगाने का काम निरन्तर जारी है। सदर प्रखण्ड अन्तर्गत मनिकापड़ा पंचायत में महीनों से खराब पड़े चापाकलों की मरम्मती कराई गई। मनीकापड़ा पंचायत में कई चापाकल खराब पड़े थे जिसे ठीक कराया गया। नया आमतला बूथ नंबर 186, नया आमतला आंगनवाड़ी के पास, नुतफल शेख के घर के पास, नेकईल शेख के घर के पास चापाकलों की मरम्मत कराई गई। वही चापाकलों की मरम्मती से ग्रामीणों में खुशी देखी गई। प्रखण्ड अध्यक्ष मंसारुल हक ने बताया कि गर्मी के मौसम को देखते हुए पानी की समस्या को दूर किया जा रहा है। प्रदेश महासचिव तनवीर आलम के पहल पर नया चापाकल लगाने का काम किया जा रहा है। पुराने खराब पड़े चापाकलों को भी ठीक कराया जा रहा है। ताकि ग्रामीणों को गर्मी के मौसम में पानी के लिए भटकना नहीं पड़े।