कानपुर

कोआपरेटिव इस्टेट परिसर में नवनिर्मित इनडोर बैडमिंटन कोर्ट का भव्य शुभारंभ किया गया 

कानपुर, कोआपरेटिव इस्टेट कार्यालय परिसर में नवीन साज-सज्जा एवं आधुनिक तकनीक से युक्त नवनिर्मित इनडोर बैडमिंटन कोर्ट का उद्घाटन वरिष्ठ भाजपा नेता अजय कपूर के कर-कमलों से सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत में अजय कपूर ने फीता काटकर कोर्ट का विधिवत शुभारंभ किया। इसके पश्चात चेयरमैन विजय कपूर एवं उपस्थित उद्यमियों ने अजय कपूर का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत एवं अभिनंदन किया। उद्यमियों के उत्साहवर्धन हेतु उनकी उपस्थिति के लिए आभार व्यक्त किया गया। वही अजय कपूर ने अपने संबोधन में कहा कि चेयरमैन विजय कपूर के नेतृत्व में कोआपरेटिव इस्टेट द्वारा उद्योगों और उद्यमियों के हित में अनेक सराहनीय कार्य किए गए हैं। यह नवीन सुविधाओं से युक्त बैडमिंटन कोर्ट उद्यमियों के लिए समर्पित है।’ उन्होंने खेलकूद को स्वास्थ्य के लिए अत्यंत आवश्यक बताते हुए कहा कि ‘बैडमिंटन एक ऐसा खेल है, जिससे शरीर के प्रत्येक अंग का व्यायाम होता है। चेयरमैन विजय कपूर के नेतृत्व में उद्यमियों को यह सुविधा एक ही छत के नीचे सुलभ है इस नवनिर्मित इनडोर बैडमिंटन कोर्ट के शुभारंभ से कोआपरेटिव इस्टेट परिसर में खेलकूद की गतिविधियों को नया आयाम मिलेगा और उद्यमियों एवं उनके परिवारों को स्वास्थ्यवर्धक वातावरण प्राप्त होगा। इस अवसर पर कोआपरेटिव इस्टेट के चेयरमैन विजय कपूर, उपाध्यक्ष सुरेश पुरी,आर.पी. सिंह,हरीश ईसरानी,दिनेश कुशवाहा,बसन्त लाल विश्वकर्मा, कार्तिक कपूर,दिनेश आहूजा, नरेश पंजाबी,अजय डंग,पम्मी खन्ना,प्रवीन विज,प्रेम राज,दीपू भइया, श्याम लाल मूलचंदानी, संदीप मल्होत्रा, राजेन्द्र गुप्ता, पम्मी खन्ना,अशोक श्रीवास्तव, अरुण जैन, गुरविन्दर सिंह ‘गप्पी’, हरेन्दर सिंह डिम्पल, अंश चंदेल सहित सैकड़ों उद्यमीगण उपस्थित रहे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button