परिवहन विभाग ने 68 वाहनों के काटे चालान, 50 वाहनों को किया निरुद्ध

बागपत। 1 अप्रैल 2025 से 30 अप्रैल 2025 तक ई रिक्शा एवं टेंपो के खिलाफ चलाए गए अभियान के अंतर्गत परिवहन विभाग बागपत द्वारा 68 चालान किए गए एवं उनमें से 50 वाहनों को निरुद्ध किया गया।
एआरटीओ राघवेंद्र सिंह ने बताया कि परिवहन विभाग एवं यातायात विभाग द्वारा 257 वाहनों का चालान किया गया एवं उनमें से 117 वाहनों को निरुद्ध किया गया। अभियान के अंतर्गत बागपत जनपद के सभी ई- रिक्शा डीलरों की कार्यालय में मीटिंग बुलाई गई, जिसमें सभी डीलरों को निर्देश दिया गया कि आपके द्वारा विक्रय किया गया है कोई भी अपंजीकृत वाहन,रोड पर चलता पाया जाता है तो डीलर के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। साथ ही सभी डीलर एवं ई- रिक्शा मालिकों से उन्होंने कहा कि बिना-पंजीकृत एवं जुगाड़ ई- रिक्शा को रोड पर ना लाएं, अन्यथा उसके खिलाफ थाने में निरुद्ध की कार्यवाही की जाएगी, जो सिर्फ स्क्रैप में ही कटेगी।