8 साल बाद मप्र सब इंस्पेक्टर भर्ती के 500 पदो पार विज्ञापन 20 मई से पहले जारी करने की तैयारी

कांस्टेबल के 7500 नए पदों पर विज्ञापन जल्द जारी
नेशनल प्रेस टाइम ब्यूरो
भोपाल: अगर आप पुलिस या दरोगा बनने का सपना देख रहे हैं और इसके लिए दिन रात तैयारी कर रहे हैं तो यह आपके लिए खुशखबरी है आप अपनी तैयारियों को और बढ़ा ले क्योंकि, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने पुलिस भर्ती को लेकर कई बार ऐलान हे कि मध्य प्रदेश सरकार बहुत जल्द पुलिस विभाग में 8500 से अधिक नई पदो पर भर्तियां निकालने वाली है गृह विभाग में 25 हजार रिक्त पदों की कमी के बीच 8500 नई पुलिसकर्मियों की भर्ती को प्रक्रिया शुरू होने वाली है इसमें 7500 सिपाहियों, 500 सब इंस्पेक्टर और 500 ऑफिस स्टाफ के पद शामिल हैं. प्रदेश में 8 साल बाद सब इंस्पेक्टर की भर्ती होगी इस बार गृह विभाग ने सब इंस्पेक्टर पदों के भर्ती नियमों में संशोधन भी कर दिया है वर्तमान में 1200 से ज्यादा पद खाली हैं
*20 मई से पहले कांस्टेबल और सब इंस्पेक्टर के विज्ञापन जारी*
सूत्रों के अनुसार 20 मई से पहले कांस्टेबल और सब इंस्पेक्टर भर्ती के विज्ञापन जारी किए जा सकते है मांगपत्र आने के बाद एमपीईएसबी इन के लिए नियम बनाने में जुट गया है। इसमें करीब 10-15 दिन का समय संभावित है। इसके बाद इसके लिए भर्ती विज्ञापन जारी किए जाएंगे। यह भर्ती विज्ञापन इसी माह में जारी करने की कोशिश ईएसबी द्वारा की जा रही है। यानी कोई बड़ी उठापटक नहीं हुई तो 20 मई से पहले में दोनों के (एसआई और सिपाही) विज्ञापन जारी हो जाएंगे।