विधायक प्रतिनिधि ने जनता दरबार लगाकर सुनी क्षेत्र के लोगों की समस्या

एनपीटी ब्यूरो, साहेबगंज जिले के बरहरवा प्रखण्ड स्थित विधायक कक्ष में शनिवार को विधायक निसात आलम के निर्देश पर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सह- विधायक प्रतिनिधि बरकत खान ने जनता दरबार के माध्यम प्रखण्ड क्षेत्र अन्तर्गत सातगाछी, पलासबोना, दरियापुर, मधुआपाड़ा पंचायत के विभिन्न ग्रामों एवं बरहरवा नगर पंचायत के हाटपाड़ा, रेलवे मुशहरी,हरिजन टोला से पधारे आम लोगों की समस्याओं से अवगत होकर क्रमवार निदान करवाया। विधायक कक्ष में लोगों ने प्रधानमंत्री आवास, अबुवा आवास, अंचल से सम्बन्धित, मंईया सम्मान योजना समेत पेंशन स्वीकृत न होने से सम्बन्धित, कन्यादान योजना से संबन्धित अपनी-अपनी समस्याओं को रखा। प्राप्त शिकायत पर विधायक प्रतिनिधि बरकत खान ने संज्ञान लेते हुए सम्बन्धित पदाधिकारी से वार्तालाप कर जल्द निष्पादन हेतु कार्रवाई करने की बात कही। मौके पर ज़िला महासचिव मिथुन मण्डल, धर्मेन्द्र साह,आलमगीर,आफताब आलम सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।