कक्षा 10 की छात्रा रमसा सिद्दीकी को कैसरगंज मदनी इंटर कॉलेज में 79.66% प्रतिशत अंक मिले, घर में लोग मनाई खुशियां

नेशनल प्रेस टाइम्स ,ब्यूरो।
यूपी बोर्ड हाई स्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम पिछले 25 अप्रैल को घोषित होने के बाद से लगातर मेधावी छात्र छात्राएं नाम कर रहे हैं उसी के क्रम में कैसरगंज के मदनी इंटर कालेज के कक्षा 10 की छात्रा रमसा सिद्दीकी ने कॉलेज में 79.66% प्रतिशत अंक प्राप्त करके कालेज और माता पिता का नाम रोशन किया है। जिससे घर में खुशी का माहौल हे। परिवार के सभी ने उनकी मेहनत और सफलता को लेकर उन्हें बधाई और शुभकामनाए प्रेषित किए ।
छात्रा के भाई जिशान जावेद और अन्य परिजन ने भी रमसा को उनकी उत्कृष्ट सफलता के लिए बधाई और शुभकामनाएं दिया और बताया की अपनी कड़ी मेहनत से आगे बढ़ो और उच्च लक्ष्यों को प्राप्त करे यही मेरा आशीर्वाद हे
छात्रा रमसा का कहना हे कि मेरे इस परिणाम के पीछे मेरे शिक्षको का मार्गदर्शन और मेरे परिवार का समर्थन है जिन्होंने मुझे प्रेरित किया है । शिक्षक कहते हैं की रमसा छात्रा होनहार और मेहनती लड़की हे यह कालेज में काफ़ी पढ़ने में तेज है और यही शुभकामनाएं हैं की आगे पढ़ कर नया मुकाम हासिल करे घर और कालेज का नाम करे