गोड्डा
डीसी ने शिक्षा विभाग के साथ बैठक कर सीईओ को दिए आवश्यक दिशा -निर्देश।

गोड्डा : जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त जिशान कमर की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक आहूत की गई। बैठक के दौरान उपायुक्त के द्वारा नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय विद्यालय में कार्यरत पूर्णकालिक एवं अंशकालिक शिक्षकों के मानदेय वृद्धि करने, गैर सरकारी सहायता प्राप्त मदरसों में रिक्त पदों को भरने, जिले के उत्क्रमित उच्च विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों के वेतन निकासी हेतु प्रखंड स्तरीय निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी को विद्यालयों से सम्बद्ध करने हेतु जिला शिक्षा अधीक्षक को आवश्यक दिशा -निर्देश दिए गए। मौके पर जिला शिक्षा अधीक्षक दीपक कुमार सहित कार्यालय कर्मीगण मौजूद रहे।