पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय गिरिजा व्यास श्रद्धांजलि अर्पित कर 2 मिनट मौन किया

बूंदी : राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी की पूर्व अध्यक्ष पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय गिरिजा व्यास के आकस्मिक निधन पर जिला कांग्रेस कार्यालय बूंदी मैं शहर कांग्रेस कमेटी की ओर से श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई इस अवसर पर दो मिनट का मौन रखा गया तथा उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई सभा को संबोधित करते हुए बूंदी विधायक हरिमोहन शर्मा ने कहां की घर पर पूजा करते समय उनकी साड़ी के पल्लू ने आग पकड़ ली थी जिसके उपरांत इलाज के दौरान उनका निधन हुआ जो कांग्रेस पार्टी के लिए बहुत बड़ी क्षति उन्होंने कहा कि उन्होंने पूरा जीवन कांग्रेस की रीति नीति और सिद्धांतों के अनुसरण में व्यतीत किया पार्टी को उनके द्वारा दी गई सेवाएं अतुल्य है इस अवसर पर पीसीसी के सदस्य सत्येश शर्मा,शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शैलेश सोनी,ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रामकरण मीणा, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष राजीव लोचन गौतम,राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के जिला अध्यक्ष महावीर मीणा, युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव यासीन कुरेशी, शहर कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष हारुण खान,जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष चेतराम मीणा, सचिव इश्तीहाक अली,पार्षद प्रेम प्रकाश एवरग्रीन, मोइनुद्दीन फॉरवर्ड,सेवादल के मुख्य संगठन राजकुमार सैनी,पूर्व मुख्य संगठन गोपाल दाधीच शहर कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता जीशान अली शिवम् गुर्जर सहित कांग्रेस के कार्यकर्त्ता आदि उपस्थित रहे