ईदगाह के निकट शराब की दुकान हटवाने के लिए ईदगाह कमेटी के अध्यक्ष के नेतृत्व में डीएम से मिला प्रतिनिधि मंडल
रामपुर ।शाहबाद बुधवार को ईदगाह कमेटी शाहबाद के अध्यक्ष सैयद साजिद मियां के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल डीएम से मिला और ईदगाह की निकट नई शराब की दुकानों को हटाने के लिए एक ज्ञापन सोपा, ज्ञापन में बताया गया कि मुसलमानों के पवित्र धार्मिक स्थल के निकट बिलारी रोड निकट बिलारी बस स्टैंड शाहबाद के ठीक बराबर में दिनांक 1 अप्रैल 2025 से शराब की दुकान खुल गई है जो की बिल्कुल नियम विरुद्ध है साथ ही साथ वहां असामाजिक तत्वों के एकत्र होने तथा शराब पीने से माहौल बिगड़ने की आशंका है।ज्ञापन में यह भी जानकारी दी गई की इस रोड पर स्कूल भी स्थित है शराब की दुकान के सामने से छात्र-छात्राओं का गुज़र होता रहता है ईदगाह कमेटी के कोषाध्यक्ष सरफराज अली ने जिलाधिकारी रामपुर को जानकारी देते हुए बताया कि शराब की दुकान खुलने से समाज में गलत संदेश जा रहा है इसलिए दुकान हटाना समाज हित में है, प्रतिनिधि मंडल में ईदगाह कमेटी के अध्यक्ष सैयद साजिद मियां, कोषाध्यक्ष सैयद सरफराज अली, उपकोषध्यक्ष इंतख़ाब अली सदस्य लायक अली, सदस्य शाहिद हुसैन नईम मियां आदि लोग शामिल रहे।