मोटरसाइकिल से गिरकर युवक गंभीर रूप से हुए घायल
एनपीटी लातेहार ब्यूरो,
लातेहार (झा०खं०). लातेहार जिला के बालूमाथ पुलिस अनुमंडल क्षेत्र के गुरवे ग्राम के समीप बुधवार को मोटरसाइकिल से गिरकर एक सीसीएल कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया ।घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार शंकर गंझु 32 वर्ष पिता सीटा गंझु ग्राम चमातु थाना बालूमाथ निवासी अपने रिस्तेदार के घर गुरवे थाना बारियातु गया हुआ था ।जहां से वापस लौटने के क्रम में गुरवे ग्राम में मोटरसाइकिल से अनियंत्रित होकर गिर गया ।और गंभीर रूप से घायल हो गया ।घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायल युवक को बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया ।जहां डॉक्टर अलीशा टोप्पो के द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया । वही उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज हेतु रांची रिम्स रेफर किया गया ।बता दे की शंकर गंझु सीसीएल की कोल परियोजना मगध में कार्यरत है ।