
नेशनल प्रेस टाइम्स ब्यूरो,
मुरादाबाद। चाय की कैंटीन से अधिवक्ता का तीन लाख की नकदी और 14 लाख रुपये से अधिक कीमत के ई-स्टांप से भरा बैग गायब हो गया। अधिवक्ता ने कैंटीन संचालक पर चोरी का केस दर्ज कराया है।
सिविल लाईन्स थाना क्षेत्र में कचहरी के पास स्थित चाय की कैंटीन से अधिवक्ता का तीन लाख की नकदी और 14 लाख रुपये से अधिक कीमत के ई-स्टांप से भरा बैग गायब हो गया। अधिवक्ता ने कैंटीन संचालक पर चोरी का केस दर्ज कराया है।
बीती 11 अप्रैल की है घटना
मूंढापांडे के गांव सिहोरा बाजे निवासी अधिवक्ता जीशान अली ने सिविल लाइंस पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीती 11 अपैल को वह गांव से अपनी बाइक से कचहरी आए थे। साथ में लाल रंग का बैग ले रखा था, जिसमें 14 लाख 21 हजार 500 रुपये के ई-स्टांप, बैनामों की रशीद शुल्क के तीन लाख रुपये नकद रखे थे। पर्स उसी में रखा था, जिसमें पहचान पत्र आदि थे। दोपहर करीब 12:20 बजे कचहरी में ढाल पर अभियोजन कार्यालय के सामने स्थित कैंटीन में चाय पीने बैठ गए। उसी दौरान एक कॉल आई तो अचानक चैम्बर पर जाना पड़ गया। चैम्बर में पहुंचे तो पता चला कि उनका लाल रंग का बैग दुकान पर ही छूट गया। आनन-फानन में दुकान पर गए लेकिन बैग वहां नहीं मिला।
कैंटीन संचालक ने किया इंकार
अधिवक्ता जीशान अली के अनुसार कैंटीन संचालक दिनेश गुप्ता से बैग के बारे में पूछा तो उन्होंने मना कर दिया। जबकि जिस समय वह दुकान पर थे उस समय वहां दिनेश गुप्ता के अलावा ओर कोई नहीं था। तहरीर में अधिवक्ता ने दावा किया कि उन्हें विश्वास है कि बैग और उसमें रखी नकदी और स्टांप दुकानदार के ही पास है।
केस दर्ज कर कराई जा रही है जांच
सिविल लाईन्स थाना प्रभारी निरीक्षक मनीष सक्सेना ने बताया कि तहरीर के आधार पर कैंटीन संचालक दिनेश गुप्ता के खिलाफ केस दर्ज कर जांच की जा रही है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएगा उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।