आज भी है गोवंशों को आश्रय का इंतजार

शहर मे चल रहा है जिला कलेक्टर का गोवशो को आश्रय अभियान
खैरथल: खैरथल शहर के मातौर रोड़ पर निराश्रित जानवरों का दिनभर जमघट लगा रहता है जो कि दिनभर झुंड में इधर-उधर विचरण करते रहते हैं, जिसके कारण स्थानीय वार्डवासी एवं दुकानदार परेशान रहते हैं। स्थानीय दुकानदार प्रकाश प्रजापत, बिल्लू जांगिड़, संदीप मिश्रा, बबलू जांगिड़, नवीन अग्रवाल, बृजमोहन जांगिड़ ने बताया कि कई बार ये जानवर आपस में झगड़ा करते करते सड़क पर आ जाते हैं जिसके कारण दुर्घटना होने का अंदेशा रहता है कई बार स्थानीय प्रशासन को अवगत कराने के बावजूद कोई कार्यवाही नहीं की जाती है। गोरतलब है कि वर्तमान में जिला कलेक्टर महोदय के द्वारा निराश्रित जानवरों के लिए मुहिम भी चलाई हुई है और 114 गोवंशों को आश्रय दिया गया है फिर भी शहर में खुलेआम आवारा गोवंश कूड़े के ढे़रों मे भूखा घूम रहा है