मुरादाबाद मॉक ड्रिल,कोई छुपा कुर्सी के नीचे,वालंटियर देते दिखे सीपीआर

नेशनल प्रेस टाइम्स ब्यूरो,
मुरादाबाद। पुंछ के पहलगाम हमले के जवाब में भारतीय सेना ने मंगलवार रात एक बड़ा कदम उठाते हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान में मौजूद आतंकी ठिकानों पर हमला किया। सेना ने कुल 22 मिसाइलें दागी, जिसमें 100 से अधिक आतंकियों के मारे जाने की खबर है। इस जवाबी कार्रवाई के बाद पाकिस्तान की ओर से पलटवार की आशंका जताई जा रही है, जिसे देखते हुए गृह मंत्रालय ने देश के कई अहम शहरों को अलर्ट पर रखा है। मुरादाबाद भी इस सूची में शामिल है।
पीएसी बटालियनों और सभी थानों पर मॉक ड्रिल की जा रही है
गृह मंत्रालय की एडवाइजरी के बाद मुरादाबाद प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है। जिले में पुलिस लाइंस, पुलिस एकेडमी, पीएसी बटालियनों और सभी थानों पर मॉक ड्रिल की जा रही है। इन अभ्यासों में नागरिकों को हवाई हमले के दौरान अपनाए जाने वाले सुरक्षा उपायों की जानकारी दी जा रही है।जिलाधिकारी अनुज सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल स्वयं पुलिस लाइन में मौजूद हैं और मॉक ड्रिल की निगरानी कर रहे हैं। मॉक ड्रिल के दौरान नागरिकों को घरों की लाइटें तुरंत बंद करने, सुरक्षित स्थानों पर जाने और घायलों की मदद करने जैसे अहम उपायों की जानकारी दी जा रही है। प्रशासन की ओर से अपील की गई है कि नागरिक अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी आपात स्थिति में प्रशासन के निर्देशों का पालन करें।