महाराष्ट्र

राजेश वागले निभा रहे हैं एक नई पहचान – वेंकट स्वामी राजू

एनपीटी,

मुंबई, सोनी सब का लोकप्रिय शो वागले की दुनिया में आया राजेश का हमशक्ल एक तमिल व्यक्ति, जिसका नाम है वेंकट स्वामी राजू। आगामी एपिसोड्स में मामला और उलझ जाता है, जब डक्कू राजेश को इस काल्पनिक ‘वेंकट’ में बदलने में मदद करता है -पूरे हावभाव और वेशभूषा के साथ। लेकिन समस्या तब बढ़ जाती है जब कियारा वंदना को बताती है कि उसने कभी राजेश को अपना आदर्श जीवनसाथी समझा था, लेकिन अब वह वेंकट को अपना सच्चा हमसफर मानती है। सच्चाई से अनजान कियारा अब वेंकट को प्रपोज करने की योजना बना रही है। हालात तब और जटिल हो जाते हैं जब वंदना उस रहस्यमयी हमशक्ल से मिलने की इच्छा जताती है और उसे वागले परिवार से मिलवाने के लिए घर बुला लेती है। राजेश इस उलझन भरे झूठ को कैसे सँभालेंगे? आगामी एपिसोड्स में दर्शकों को मिलेगा भरपूर हास्य, भ्रम, और वागले-स्टाइल का क्लासिक मनोरंजन। सुमित राघवन ने कहा सच कहूं तो वेंकट स्वामी राजू वाला ट्रैक बहुत ही मजेदार रहा है।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button