ऑपरेशन सिंदूर की नायिका का बनाया 6 फीट का चित्र:अमरोहा में कोयले से फोटो बनाकर लिखा ‘शाबाश’ सोफिया

नेशनल प्रेस टाइम्स ,ब्यूरो
अमरोहा के युवा चित्रकार जुहैब खान ने ऑपरेशन सिंदूर में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली कर्नल सोफिया कुरैशी का एक विशेष चित्र बनाया है। उन्होंने दीवार पर कोयले से 6 फीट का यह चित्र गुरुवार की सुबह बनाया
चित्र के साथ कलाकार ने ‘शाबाश सोफिया’ और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ भी लिखा है। यह चित्र उस ऑपरेशन को समर्पित है, जिसमें भारतीय सेना ने पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की। यह कार्रवाई पहलगाम में 15 दिन पहले हुए आतंकी हमले के जवाब में की गई, जिसमें धर्म के आधार पर 27 पर्यटकों की हत्या कर दी गई थी।
जुहैब खान नियमित रूप से कोयले से चित्र बनाते हैं और अब तक 800 से अधिक कलाकृतियां बना चुके हैं। इस चित्र के माध्यम से उन्होंने न केवल कर्नल सोफिया की वीरता को सलाम किया, बल्कि भारत सरकार के प्रति भी आभार व्यक्त किया।