अमरोहा में अवैध खनन के ट्रैक्टर से नीचे गिरकर बालक की मौत, माफिया ने कर लिया समझौता

नेशनल प्रेस टाइम्स ,ब्यूरो
अमरोहा l रहरा थाना क्षेत्र के गंगवार गांव में एक दर्दनाक हादसा हुआ जब 10 वर्षीय बालक जुनैद अवैध खनन के ट्रैक्टर ट्राली से नीचे गिरकर मौत का शिकार हो गया। जुनैद अपने खेत से घर लौट रहा था और रास्ते में मिट्टी से भरी ट्राली पर बैठ गया था। ढलान पर ट्राली से गिरने के बाद ट्रैक्टर का पहिया उसके ऊपर चढ़ गया जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई
अवैध खनन के ट्रैक्टर ट्राली से नीचे गिरकर 10 वर्षीय बालक की मृत्यु हो गई। बालक की मृत्यु के बाद लोगों ने हंगामा किया, लेकिन बाद में समझौता होने पर बगैर किसी कानूनी कार्रवाई किए शव को सुपुर्द ए खाक कर दिया है।
मामला रहरा थाना क्षेत्र के गंगवार गांव का है। जमशेद अली का 10 वर्षीय बेटा जुनैद बुधवार शाम अपने खेत से घर लौट रहा था। रास्ते में वह मिट्टी से भरी ट्राली पर बैठ गया था। रास्ते में ढलान पर वह ट्राली से नीचे गिर गया। पहिया उतरने से मौके पर ही मृत्यु हो गई। बालक की मृत्यु के बाद मौके पर हंगामा हो गया।
अवैध खनन कर रहे माफिया ने बालक के परिजनों से समझौता कर लिया। समझौता होने के बाद बगैर किसी कानूनी कार्रवाई किए बालक के शव का दफीना कर दिया गया है। जुनैद अपनी दो बहन और दो भाइयों में छोटा था
बालक की मृत्यु से परिवार में चीत्कार मचा है। उल्लेखनीय है कि पाबंदी के बावजूद भी क्षेत्र में बड़े पैमाने पर अवैध खनन किया जा रहा है। रात भर जंगल में जेसीबी घन घना रही है।
महीना भर पहले हसनपुर कोतवाली के मंगरौला गांव में रिश्तेदारी में आए मासूम बालक की अवैध खनन के ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आकर मृत्यु हो गई थी।
थाना प्रभारी सुकर्मपाल राणा का कहना है कि अवैध खनन के ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आकर बालक की मृत्यु के संबंध में थाने पर कोई सूचना प्राप्त नहीं हुई है।