समाजवादी पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल ने पीड़ित परिवार से की मुलाकात

एनपीटी ब्यूरो
बरेली ,समाजवादी पार्टी के प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष शिवचरन कश्यप के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल बिथरी चैनपुर विधानसभा के थाना भुता के अंतर्गत आने वाले ग्राम ग्राम म्यूडी कलां में विगत कुछ दिनों पहले सलमान पुत्र अशफाक की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत की जांच हेतु पहुँचा, प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने परिवार से मिलकर उनकी बात सुनी एवं गमगीन परिवार सांत्वाना हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
प्रतिनिधिमंडल ने गांव वालों एवं परिवार से सलमान की मृत्यु के हर पहलू पर बात कर मौत के कारण जानने की कोशिश की, पुलिस की भूमिका पर भी सलमान के परिजनों ने आरोप लगाए।
इसी के आधार पर प्रतिनिधिमंडल बरेली के वरिष्ठ जिम्मेदार अधिकारिओ से मिलकर प्रकरण की निष्पक्ष जांच एवं उचित कार्यवाही की मांग करेगा।
वहीं दूसरी तरफ जांच रिपोर्ट समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश, लखनऊ को भेजगा और परिवार की कानूनी एवं आर्थिक मदद के लिए सिफारिश करेगा।
प्रतिनिधि मंडल प्रमुख रूप से महानगर अध्यक्ष समीम खां सुल्तानी, पूर्व जिलाध्यक्ष अगम मौर्य,जिलाउपाध्यक्ष मनोहर सिंह पटेल, समाजवादी पार्टी के अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे !