डीसी की अध्यक्षता में हुई सामाजिक सुरक्षा कोषांग अन्य की समीक्षा बैठक

एनपीटी पाकुड़ ब्यूरो,
पाकुड़ (झा०खं०), उपायुक्त मनीष कुमार अध्यक्षता में सामाजिक सुरक्षा कोषांग एवं जिला बाल संरक्षण इकाई, पाकुड़ के सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा कोषांग, पाकुड़ भी उपस्थित थे। सहायक निदेशक द्वारा जिला बाल संरक्षण इकाई अंतर्गत संपादित किए जाने वाले सभी कार्यों के बारे में बताया गया। बैठक के दौरान उपायुक्त द्वारा डीसीपीयु में कार्यरत सभी कर्मियों के कार्य दायित्व के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी ली गई। वित्तीय वर्ष 2024 -25 में विभाग द्वारा उपलब्ध कराए गए आवंटन का मदवार व्यय करने, गैर संस्थागत देखभाल अंतर्गत स्पॉन्सरशिप योजना से जुड़े बच्चों एवं नए जुड़ने वाले बच्चों के संबंध में भी जानकारी ली गई। उपायुक्त द्वारा सभी कर्मियों को कार्य दायित्व के अनुरूप कार्य संपादन हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। साथ ही संपादित होने वाले कार्यों एवं विभिन्न समस्याओं की पाक्षिक स्तर पर समीक्षा करने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। इसके अलावा उपायुक्त के द्वारा सामाजिक सुरक्षा अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं यथा; पेंशन योजनाओं,राष्ट्रीय परिवार लाभ योजना (एनएफबीएस), मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना, वृद्धा पेंशन, दिव्यांग पेंशन ,विधवा पेंशन तथा अन्य सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत लाभुकों को दिए जा रहे लाभ का बिंदुवार समीक्षा की गई। उपायुक्त के द्वारा नियमित रूप से लाभुकों को पेंशन के लाभ से लाभान्वित करने तथा शेष बचे हुए लाभुकों के आधार एवं मोबाइल नंबर सीडिंग का शत प्रतिशत कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिया गया।