चारधाम यात्रा : उत्तरकाशी के हेलिकॉप्टर हादसे में बरेली की मां-बेटी की मौत

एनपीटी ब्यूरो
बरेली। आलमगीरीगंज निवासी मां-बेटी चारधाम यात्रा पर निकली थीं। गंगोत्री से यमुनोत्री जाते वक्त उत्तरकाशी में हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे दोनों की मौत हो गई।
उत्तराखंड के उत्तरकाशी में बृहस्पतिवार को हुए हेलिकॉप्टर हादसे में बरेली की मां-बेटी की मौत हो गई। इसकी खबर मिलते ही उनके परिवार में मातम पसर गया। शहर कोतवाली इलाके के आलमगीरीगंज निवासी राधा अग्रवाल (79 वर्ष) और उनकी बेटी रुचि अग्रवाल तीर्थयात्रा पर गई थीं। मां-बेटी ने देहरादून से हेलिकॉप्टर में सीट बुक कराई गई थीं। बताया गया है कि बृहस्पतिवार सुबह देहरादून के सहस्त्रधारा हेलीपैड से हेलिकॉप्टर ने उड़ान भरी थी।
हेलिकॉप्टर में पायलट सहित सात लोग सवार थे, जिनमें राधा अग्रवाल और रुचि अग्रवाल समेत छह यात्रियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। राधा अग्रवाल के पति का साल 2022 में निधन हो चुका है। उनका सराफा का कारोबार था। इनकी तीन बेटियां हैं। बेटा नहीं है। तीनों बेटियों का विवाह हो चुका है, जो दिल्ली, मुंबई और बंगलूरू में रहती हैं। चार माह पहले राधा अग्रवाल मुंबई में बेटी रुचि अग्रवाल के पास गईं थीं, वहीं से चारधाम की यात्रा पर निकली थीं। हेलिकॉप्टर हादसे में दोनों की मौत हो गई। बताया गया है कि दोनों के शव मुंबई ले जाएंगे।