महाराणा प्रताप जंयती सकुशल सम्पन्न कराने हेतु डीआईजी ने दिये निर्देश

नेशनल प्रेस टाइम्स ,ब्यूरो
मेरठ। आज महाराणा प्रताप जयंती के अवसर पर मेरठ जनपद में चार जगहों से शोभायात्रा निकाली जायेगी। विभिन्न थाना क्षेत्रों में आयोजित होने वाले माल्यार्पण, प्रसाद वितरण एवं धार्मिक कार्यक्रमों को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए डीआईजी मेरठ कलानिधि नैथानी ने वीडियों कॉन्फ्रेंस के माध्यम से स्पष्ट निर्देश दिये हैं कि महाराणा प्रताप जयंती सकुशल संपन्न कराये जाने हेतु जनपदीय पुलिस द्वारा पीस कमेटी/ धर्मगुरु/ शांति समिति/ संभ्रान्त व्यक्तियो के साथ 103 अन्य विभाग जैसे नगर निगम, स्वास्थ्य, विद्युत आदि के साथ 81 एवं आयोजको/ संयोजको के साथ 70 गोष्ठीयाँ आयोजित कर ली गई है। राजपत्रित अधिकारी द्वारा शोभायात्रा रुट का भ्रमण कर रुटचार्ट तैयार करा लिया जाये और महाराणा प्रताप जी के बोर्ड / प्रतिमाओ की निगरानी/ सुरक्षा सुनिश्चित की जाए एवं प्रत्येक शोभायात्रा मे एक राजपत्रित अधिकारी अवश्य रहे । उन्होंने यह भी निर्देश दिये हैं कि पूर्व के वर्षाे मे जिन स्थानो पर जातिगत संघर्ष रहा है या अभियोग पंजीकृत हुआ है उन स्थानो को चिन्हित कर विशेष सतर्कता बरती जाए । स्थानीय अभिसूचना इकाई के अतिरिक्त स्थानीय पुलिस के साथ-साथ अन्य स्रोतों से भी अभिसूचना एकत्र करायी जाये तथा लाभप्रद सूचनाओं पर तत्परतापूर्वक प्रभावी कार्यवाही कराना सुनिश्चित किया जाए एवं ड्रोन कैमरो का प्रयोग किया जाये । अफवाहों के फैलाने/सोशल मीडिया/इन्टरनेट पोस्ट पर देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वालो पर पैनी नजर रखी जाए।