बागपत

दिव्यांगों को किया गया कृत्रिम अंग का वितरण 

बागपत। सर्व महिला उत्थान समिति एवं बागपत की सामाजिक और सांस्कृतिक संस्था के टी विंग के संयुक्त तत्वावधान में बडौत में कृत्रिम अंग वितरण कार्यक्रम का सफ़ल आयोजन किया गया। कृत्रिम अंगों के माध्यम से दिव्यांगजनों के जीवन में खुशियां भरने वाला बागपत का ये पहला कार्यक्रम था। इस कृत्रिम अंग वितरण कार्यक्रम की अध्यक्षता युवा समाजसेवी के टी भैया ने की। उन्होंने कहा कि यह आयोजन दिव्यांगजनों के लिए एक नई उम्मीद बनकर सामने आया है। दिव्यांगजन कृत्रिम अंगों की सहायता से अपना जीवन आत्मनिर्भरता और गरिमा के साथ आगे बढ़ सकेंगे। उन्होंने आगे कहा कि के टी  विंग का उद्देश्य सिर्फ सेवा नहीं, बल्कि सम्मान और आत्मबल के साथ हर व्यक्ति को खड़ा करना है। कार्यक्रम में अतिथि उदयवीर सिंह सरोहा ककौर संगठन महासचिव पउप्र (राष्ट्रीय जाट महासभा भारत, उपाध्यक्ष सर्व महिला उत्थान समिति), सीमा चौधरी (अध्यक्ष सर्व महिला उत्थान समिति बागपत एवं मेरठ मण्डल अध्यक्ष महिला मोर्चा), मास्टर सुनील कुमार आर्य (उपाध्यक्ष  प्राइवेट पब्लिक एसोसिएशन स्कूल बागपत) व आशीष कंडवाल उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन रवि शास्त्री ने किया। इस कार्यक्रम में मनीष कुमार यादव (एसडीएम बड़ौत) ज्योति बाला (बीडीओ, बड़ौत), डॉ मुरली लाल, डॉ मनीष, अंजू खोखर, नरेश त्यागी, मास्टर बलवान सिंह, आरआर डी उपाध्याय की भी गरिमामयी उपस्थिति रही। इस कार्यक्रम में अशोक (निवासी मेहर पट्टी), कौशल (निवासी मलकपुर), गजेन्द्र (निवासी मलकपुर), मनीष (निवासी वाड़ राजा, बड़ौत), योगेंद्र (निवासी ककोर कलां बागपत) सहित लगभग 20 लोगों ने कृत्रिम अंग प्राप्त कर फायदा उठाया।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button