जिलाधिकारी की रिपोर्ट पर डीपीआरओ सस्पेंड

नेशनल प्रेस टाइम्स ब्यूरो,
मुरादाबाद । जिला पंचायत राज अधिकारी वॉचस्पति झा को शासन से निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई मुरादाबाद के जिला अधिकारी अनुज कुमार सिंह की रिपोर्ट के आधार पर की गई है। डीएम ने शासन को डीपीआरओ के खिलाफ कार्रवाई करने की संस्तुति की थी। पूरा मामला एक सड़क के निर्माण के प्रस्ताव की जांच से जुड़ा बताया जा रहा है
मामला कुंदरकी विधानसभा से जुड़ा है कुंदरकी के गांव गुरेर में सड़क निर्माण का एक प्रस्ताव था। गांव में 350 मीटर की सड़क ग्राम पंचायत निधि से बनाई जानी थी। इसकी जांच के लिए विधान परिषद की याचिका समिति ने जिला पंचायत राज अधिकारी वाचस्पति झा को निर्देशित किया था। याचिका समिति ने डीपीआरओ से कहा था कि वह स्वयं जांच करके यह बताएं कि क्या सड़क का निर्माण ग्राम पंचायत निधि से कराया जा सकता है।
याचिका समिति ने डीपीआरओ को इसकी जांच स्वयं करने के निर्देश दिए थे। लेकिन डीपीआरओ ने इसकी जांच स्वयं न करके अपने अधिनस्थ अधिकारी को दे दी। इसके बाद याचिका समिति को अपनी रिपोर्ट बनाकर भेज दी। याचिका समिति ने डीपीआरओ के स्वयं जांच न करते हुए नाराजगी जाहिर की और रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजकर संज्ञान लेने के लिए कहा।
जिलाधिकारी अनुज कुमार सिंह ने मामले का संज्ञान लेकर जिला पंचायत राज अधिकारी के खिलाफ शासन को पत्र लिखा था। जिस पर अब डीपीआरओ वाचस्पति झा को सस्पेंड कर दिया गया है।