सेंट आर. वी. कॉन्वेंट स्कूल जिवाना (बिनौली) में मातृ दिवस पर मदर्स कार्निवल का भव्य आयोजन

सुरेंद्र मलानिया
बागपत। सेंट आर. वी. कॉन्वेंट स्कूल, जिवाना (बिनौली) के प्रांगण में माताओं के सम्मान में ‘मातृ दिवस’ बड़े हर्षोल्लास व उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ समाजसेवी श्री अनुराग जैन, विद्यालय निदेशिका श्रीमती चारू जैन एवं प्रधानाचार्य श्री निर्दोष शर्मा द्वारा माँ सरस्वती की वंदना और दीप प्रज्वलन के साथ हुआ।
विद्यालय में ‘मदर्स कार्निवल’ को एक उत्सव के रूप में मनाया गया, जिसमें माताओं के लिए म्यूजिकल एक्ट, कुकिंग विदाउट फायर, गेम्स व फन जोन जैसी रंगारंग व रचनात्मक गतिविधियाँ आयोजित की गईं। साथ ही सामाजिक मुद्दों जैसे कन्या भ्रूण हत्या, बाल विवाह व लड़कियों की शिक्षा पर आधारित प्रस्तुतियाँ भी हुईं।
कार्यक्रम में निदेशिका श्रीमती चारू जैन ने माताओं को मातृ दिवस की शुभकामनाएं दीं और उनके योगदान की सराहना करते हुए कहा, “मां केवल एक रिश्ता नहीं, संपूर्ण ब्रह्मांड की ऊर्जा का स्रोत है।”
प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाली माताओं को विभिन्न टाइटल्स से नवाजा गया —
म्यूजिकल एक्ट में सोनिया राणा (सुपर मॉम), रूबी जैन (पावर पेरेंट), तान्या शर्मा (पिलर ऑफ लव एंड स्ट्रेंथ) चुनी गईं।
कुकिंग विदाउट फायर में अर्चना (मास्टर शेफ मॉम), वैशाली राणा (द किचन हीरो), प्रिया जैन (सुपर कुक मॉम) विजेता रहीं।
गेम व फन जोन की विजेता माताओं में सोनिया, काजल, रानी, ममता आदि प्रमुख रहीं।
बच्चों के सर्वांगीण विकास में सक्रिय भागीदारी निभाने वाली माताओं को ऑल राउंडर मॉम, क्रिएटिव सोल मॉम और क्वीन ऑफ न्यूट्रिशस टिफिन जैसे विशेष सम्मान प्रदान किए गए।
समाजसेवी श्री अनुराग जैन ने कहा कि “बच्चे के संपूर्ण विकास में माता-पिता व शिक्षकों की समान भागीदारी होती है।” प्रधानाचार्य श्री निर्दोष शर्मा ने कविता के माध्यम से मां के प्रति सम्मान प्रकट करते हुए कहा, “जन्नत की कुंजी है मेरे हाथों में, मैं अपनी मां के पैर दबाता रहता हूँ।”
कार्यक्रम की सफलता में विद्यालय के शिक्षकों व अभिभावकों सहित सालिम, बिजेंद्र जैन, सुमित बालियान, वैशाली राणा, विनीता जैन, रिचा, सोनिया, रेनू, खुशबू सहित अनेक सहयोगियों का विशेष योगदान रहा।