बागपत
सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में बच्चों को दी गई मॉकड्रिल की जानकारी

बागपत। भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार सरस्वती शिशु विद्या मंदिर अग्रवाल मंडी टटीरी में वन्दना सभा में सभी शिशुओं को मॉकड्रिल के विषय में जानकारी दी गयी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सुप्रसिद्ध समाज सेवी अरविन्द शर्मा रहे। उन्होंने बताया कि इस प्रकार की विपदा की स्थिति में क्या-क्या करना है और क्या-क्या नहीं करना है, इसकी जानकारी विस्तारपूर्वक दी गई। ब्लैक आउट किस प्रकार किया जाना है, यह समझाया गया। हवाई हमले से बचाव की स्थिति में हमें किस प्रकार तथा किस स्थिति में बचना है, प्रत्यक्ष रूप से स्थिति बनाकर दर्शाया गया। सभी आचार्यों की वन्दना सभा में उपस्थिति रही। प्रधानाचार्म उपेन्द्रदत्त शर्मा, आचार्य गजेन्द्र शर्मा, अंकुश कुमार, भूदत्त, सुदेश, नेहा, रश्मि, कविता, लोकेश आदि उपस्थित रहे।